सचिन तेंदुलकर आईसीसी हाल ऑफ फेम में शामिल होने वाले छठे भारतीय क्रिकेटर बने
19 जुलाई,(CRICKETNMORE)। भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड को आईसीसी के हाल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। इन दोनों के अलावा आस्ट्रेलिया की पूर्व तेज गेंदबाज कैथरीन फिट्जपैट्रिक को भी इस सूची में जगह मिली है।
साल 2013 में…
19 जुलाई,(CRICKETNMORE)। भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड को आईसीसी के हाल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। इन दोनों के अलावा आस्ट्रेलिया की पूर्व तेज गेंदबाज कैथरीन फिट्जपैट्रिक को भी इस सूची में जगह मिली है।
साल 2013 में संन्यास लेने वाले सचिन ने टेस्ट मैचों में 15921 रन बनाए हैं जबकि वनडे मैचों में उनके रनों की संख्या 18426 है। ये दोनों फॉरमेंट में सर्वोच्च रन संख्या हैं। सचिन आईसीसी हाल ऑफ फेम में शामिल किए जाने वाले छठे भारतीय हैं।
उनसे पहले बिशन सिंह बेदी (2009), सुनील गावस्कर(2009), कपिल देव (2009), अनिल कुंबले (2015) औऱ राहुल द्रविड़ (2018) जैसे महान भारतीय क्रिकेटर्स को आईसीसी ने इस सम्मान से नवाजा है।