ACC U19 Asia Cup, 2023: बांग्लादेश ने दूसरे सेमीफाइनल में भारत को 4 विकेट से दी मात
एसीसी U19 एशिया कप, 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश ने भारत की अंडर 19 टीम को 4 विकेट से हराते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। भारत टूर्नामेंट से बाहर हो गया है।
भारत की अंडर 19 टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 42.4 ओवर में 188 के स्कोर…
एसीसी U19 एशिया कप, 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश ने भारत की अंडर 19 टीम को 4 विकेट से हराते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। भारत टूर्नामेंट से बाहर हो गया है।
भारत की अंडर 19 टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 42.4 ओवर में 188 के स्कोर पर सिमट गयी। टीम की तरफ से मुरुगन अभिषेक ने 62(73) और मुशीर खान ने 50(73) रन की अर्धशतकीय पारियां खेली। बांग्लादेश की अंडर 19 टीम की तरफ से मारुफ मृधा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। रोहनाट डौला बोरसन और परवेज़ रहमान जिबोन ने 2-2 विकेट अपनी झोली में डाले। एक विकेट कप्तान महफ़ुज़ुर रहमान रब्बी ने चटकाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की अंडर 19 टीम ने मैच को 42.5 ओवर में 6 विकेट खोकर और 189 रन बनाकर अपने नाम कर लिया। अरिफुल इस्लाम ने 94(90) और अहरार अमीन ने 44(101) रन की पारियां खेली। नमन तिवारी ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किये। राज लिम्बानी के खाते में 2 विकेट गए।