T20 World Cup 2021: भारत के खिलाफ अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले चुनी गेंदबाजी, प्लेइंग XI में हुए बड़े बदलाव
अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने भारत के खिलाफ आबू धाबी में खेले जा रहे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत को अपने पहले दोनों मुकाबलों में हार मिली है। वहीं अफगानिस्तान ने तीन मैच खेले हैं, जिसमें दो…
अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने भारत के खिलाफ आबू धाबी में खेले जा रहे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत को अपने पहले दोनों मुकाबलों में हार मिली है। वहीं अफगानिस्तान ने तीन मैच खेले हैं, जिसमें दो में जीत और एक में हार मिली है।
भारत के प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव हुए हैं, ईशान किशन और वरूण चक्रवर्ती की जगह सूर्यकुमार यादव और रविचंद्रन अश्विन को जगह मिली है। अश्विन 1577 दिन भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं।
टीमें
भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह
अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), रहमानुल्ला गुरबाज, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ, राशिद खान, करीम जनत, नवीन-उल-हक, हामिद हसन