IPL 2025: क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब अंजिक्य रहाणे, पंजाब किंग्स के खिलाफ रच सकते हैं इतिहास
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान अंजिक्य रहाणे के पास शनिवार (26 अप्रैल) को पंजाब किंग्स के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।
रहाणे अगर इस मैच…
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान अंजिक्य रहाणे के पास शनिवार (26 अप्रैल) को पंजाब किंग्स के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।
रहाणे अगर इस मैच में 87 रन बना लेते हैं तो आईपीएल में अपने 5000 रन पूरे कर लेंगे। उन्होंने अभी तक खेले गए 193 आईपीएल मैच की 179 पारियों में 4913 रन बनाए हैं। उनसे पास इस दौरान आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में क्रिस गेल (4965 रन) औऱ रॉबिन उथप्पा (4852 रन) को पछाड़ने का मौका होगा।
बता दें कि मौजूदा सीजन में रहाणे अभी तक केकेआर के सबसे सफल बल्लेबाज हैं। उन्होंने अभी तक खेले गए आठ मैचों में 38.71 की औसत से 271 रन बनाए हैं।
केकेआऱ की टीम ने इस सीजन अभी तक आठ मुकाबलों में तीन मे जीत दर्ज की औऱ पांच में हार का मुंह देखना पड़ा । फिलहाल टीम पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर काबिज है।