भारतीय टीम ने एलिस्टर कुक को दिया 'गार्ड ऑफ ऑनर'

एलिस्टर कुक
लंदन, 7 सितम्बर (CRICKETNMORE)| अपने पेशेवर क्रिकेट करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक को भारतीय टीम ने शुक्रवार को पांचवे टेस्ट मैच के पहले 'गार्ड ऑफ ऑनर' दिया। वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड द्वारा टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुने जाने के बाद ओवल मैदान पर पहुंचे कुक का भारतीय खिलाड़ियों ने तालियां बजाकर स्वागत किया। इसमें मैच के अंपायर भी शामिल रहे।
कुक ने भारत के खिलाफ जारी पांच मैचों की इस सीरीज के आखिरी मैच के बाद क्रिकेट जगत से अपने संन्यास की घोषणा की है। कुक ने साल 2006 में भारत के खिलाफ ही अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी।
भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल मैदान पर पांच मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने इस सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर रखी है।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi