ऑस्ट्रलियाई कप्तान कमिंस का बड़ा बयान, भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में ये दो ऑलराउंडर निभाएंगे बड़ी भूमिका
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024/2025 (Border-Gavaskar Trophy 2024/25) 22 नवंबर से शुरू होगी और इसका आखिरी मैच 3 जनवरी से खेला जाएगा। इस ट्रॉफी में 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया अपने घर पर पिछली दो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हार चुका हैं। ऐसे में इस बार ऑस्ट्रेलिया…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024/2025 (Border-Gavaskar Trophy 2024/25) 22 नवंबर से शुरू होगी और इसका आखिरी मैच 3 जनवरी से खेला जाएगा। इस ट्रॉफी में 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया अपने घर पर पिछली दो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हार चुका हैं। ऐसे में इस बार ऑस्ट्रेलिया हर हाल में यह सीरीज जीतना चाहेगा। उन्होंने इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कहा है कि इस सीरीज में स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) और कैमरून ग्रीन (Cameron Green) का रोल काफी अहम रहने वाला है।