SL के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए ENG ने अपनी प्लेइंग XI की घोषणा कि, पोप बने कप्तान और इस खिलाड़ी को मिली उपकप्तानी
इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ 21 अगस्त से मैनचेस्टर में शुरू होने वाले तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। इस सीरीज में इंग्लैंड टीम अपने नियमित टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के बिना खेलने उतरेगी। स्टोक्स द मेन्स…
इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ 21 अगस्त से मैनचेस्टर में शुरू होने वाले तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। इस सीरीज में इंग्लैंड टीम अपने नियमित टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के बिना खेलने उतरेगी। स्टोक्स द मेन्स हंड्रेड में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए खेलते हुए हैमस्ट्रिंग का शिकार हो गए थे। उनकी गैरहाजिरी में ओली पोप (Ollie Pope) टीम की कमान संभालेंगे। पहले टेस्ट मैच के लिए घोषित प्लेइंग इलेवन में हैरी ब्रूक (Harry Brook) को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। जैक क्रॉली उंगली में चोट के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल पाएंगे।