आंद्रे रसेल के पास इतिहास रचने का मौका, T20 क्रिकेट में सिर्फ 2 क्रिकेटर कर पाए हैं ऐसा
-lg.jpg)
Andre Russell needs 13 more sixes to reach landmark of 600 Six in all T20s
कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल के पास मोहाली के पंजाब क्रिकेच एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में होने वाले आईपीएल 2023 के दूसरे मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मोका होगा।
रसेल ने अब तक टी-20 फॉर्मेट में 587 छक्के जड़े हैं। अगर इस मुकाबले में रसेल 13 छक्के जड़ते हैं तो वह टी-20 क्रिकेट में 600 छक्के पूरे करने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।
वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और कीरोन पोलार्ड ने ही अब तक यह कारनामा किया है। गेल के नाम 463 मैच में 1056 छक्के औऱ पोलार्ड के नाम 625 मैच में 812 छक्के जड़े हैं।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi