केएल राहुल के पास IPL में सबसे तेज 4000 रन बनाने का मौका,तोड़ देंगे क्रिस गेल का महारिकॉर्ड

KL Rahul needs 111 runs to reach the landmark of 4000 runs in IPL
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान औऱ ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल के पास लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले आईपीएल 2023 के तीसरे मैच में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
राहुल अगर 111 रन बना लेते हैं तो आईपीएल में सबसे तेज 4000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। राहुल ने अब तक खेले गए 109 मैच की 100 पारियों में 48.01 की औसत से 3889 रन बनाए हैं। जिसमें 4 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं।
आईपीएल में सबसे तेज 4000 रन बनाने का रिकॉर्ड फिलहाल क्रिस गेल के नाम है। जो 113 मैच की 112 पारियों में इस आंकड़े पहुंचे थे। इस लिस्ट में डेविड वॉर्नर दूसरे और विराट कोहली तीसरे नंबर पर है।
Latest Cricket News In Hindi