तेज गेंदबाज अनुरीत सिंह ने अचानक लिया भारतीय क्रिकेट से संन्यास, IPL में रहे 3 बड़ी टीमोंं के लिए खेले थे
तेज गेंदबाज अनुरीत सिंह से सोमवार (26 सितंबर) को भारतीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। रेलवे,बड़ौदा और सिक्किम के लिए घरेलू क्रिकेट खेल चुके अनुरीत भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल सके, लेकिन उन्होंने आईपीएल में शिरकत की।
34 साल के अनुरीत ने अपने ट्विटर पर इमोशनल…
तेज गेंदबाज अनुरीत सिंह से सोमवार (26 सितंबर) को भारतीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। रेलवे,बड़ौदा और सिक्किम के लिए घरेलू क्रिकेट खेल चुके अनुरीत भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल सके, लेकिन उन्होंने आईपीएल में शिरकत की।
34 साल के अनुरीत ने अपने ट्विटर पर इमोशनल पोस्ट शेयर कर अपने संन्याष की घोषणा की।
अनुरीत आईपीएळ में 2009 से 2018 तक पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स औऱ राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा रहे। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 18 मैच में 18 विकेट चटकाए, जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 23 रन देकर 3 विकेट रहा।
अनुरीत सिंह ने 72 फर्स्ट क्लास मैच, 56 लिस्ट ए और 71 टी-20 मैच खेले, जिसमें उनके नाम क्रमश: 249, 85 और 64 विकेट दर्ज हैं।
Thank you all for the love and support throughout my journey pic.twitter.com/eIs78GPqAn
— Anureet (@anureet2388) September 26, 2022