पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अर्शदीप सिंह की तारीफों में पढ़ें कसीदे, कह डाली ये बड़ी बात
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में बाएं हाथ के भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा था। अब पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने उनकी तारीफ करते हुए कहा है कि उनमें सबसे छोटे प्रारूप में विकेट लेने की क्षमता…
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में बाएं हाथ के भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा था। अब पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने उनकी तारीफ करते हुए कहा है कि उनमें सबसे छोटे प्रारूप में विकेट लेने की क्षमता है।
चोपड़ा ने कहा कि, "उन्होंने शुरू में कहा था कि वे अर्शदीप को 18 करोड़ रुपये में चाहते थे। अगर उन्होंने उसे बनाए रखा होता तो उतना ही खर्च करते। वह पंजाबी हैं और पंजाबी ही रहेंगे, और वह बहुत अच्छे हैं। नई गेंद, पुरानी गेंद, भारतीय तेज गेंदबाज। अगर कोई बुमराह के बाद लगातार ऐसा कर सकता है, तो वह अरशदीप ही है। दरअसल, टी20 इंटरनेशनल मैचों में विकेट लेने की क्षमता के हिसाब से वह बुमराह से भी आगे निकल चुके हैं। हालांकि, वह थोड़ा महंगे हैं, लेकिन विकेट लेने की वजह से उन्होंने बुमराह को पीछे छोड़ दिया है।"
अर्शदीप भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में दूसरे स्थान पर है। अर्शदीप ने 60 मैच खेले है और 8.32 के इकॉनमी से 95 विकेट लिए है। स्पिनर युजवेंद्र चहल भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट (80 गेंद में 96) लेने वाले गेंदबाज है।