Ashes 2023,Lord's Test: वॉर्नर के बाद स्मिथ-लाबुशेन की धमाकेदार बल्लेबाजी, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट पर 190 रन
इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे एशेज सीरीज 2023 के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन चायकाल तक 2 विकेट के नुकसान पर 190 रन बना लिए हैं। दूसरे सत्र का खेल खत्म होने तक स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन नाबाद रहे।
दूसरे सत्र में…
इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे एशेज सीरीज 2023 के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन चायकाल तक 2 विकेट के नुकसान पर 190 रन बना लिए हैं। दूसरे सत्र का खेल खत्म होने तक स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन नाबाद रहे।
दूसरे सत्र में ऑस्ट्रेलिया को डेविड वॉर्नर के रूप में दूसरा झटका लगा। वॉर्न ने 88 गेंदों में 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से 66 रन की पारी खेली। इसके बाद लाबुशेन और स्मिथ ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और तीसरे विकेट के लिए 94 रनों की अटूट साझेदारी कर ली है। लाबुशेन 80 गेंदों में 45 रन और स्मिथ 70 गेंदों में 38 रन बनाकर नाबाद हैं।
इंग्लैंड के लिए दोनों विकेट जोश टंग ने लिए हैं।