एशिया कप 2023 के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की शानदार गेंदबाजी की मदद से 10 विकेट से हरा दिया। सिराज ने 6 विकेट चटकाए। 6 में से 4 विकेट एक ही ओवर में आये। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जोकि आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में पूरी तरह से गलत साबित हुआ। ये भारत का 8वां एशिया कप खिताब है।
श्रीलंका पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 15.2 ओवर में 50 के स्कोर पर ढेर हो गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कुसल मेंडिस ने बनाये। उन्होंने 34 गेंद में 3 चौको की मदद से 17 रन बनाये। उनके अलावा दुशान हेमंथा 15 गेंद में एक चौके की मदद से 13 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 6 विकेट मोहम्मद सिराज ने लिए। ये उनके वनडे करियर की बेस्ट गेंदबाजी है। उनके अलावा 3 विकेट हार्दिक पांड्या और एक विकेट जसप्रीत बुमराह को मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने मैच को बिना विकेट खोये 6.1 ओवर में 51 रन बनाकर हासिल कर लिया। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 2719)* रन शुभमन गिल ने बनाये। उनके अलावा 23(18) रन बनाकर ईशान किशन नाबाद रहे। भारत ने 263 गेंद रहते मैच जीत लिया।