एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने करियर की बेस्ट गेंदबाजी की। उन्होंने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने एक ओवर मेडन भी डाला। 6 में से 4 विकेट एक ही ओवर में आये। उनकी इसी शानदार गेंदबाजी की मदद से पूरी श्रीलंका टीम 15.2 ओवर में 50 रन के स्कोर पर लुढ़क गयी।
सिराज ने वनडे में अपने 50 विकेट भी पूरे कर लिए हैं, जिसके लिए उन्होंने 1002 गेंद डाली। वनडे में सबसे कम गेंदों में 50 विकेट लेने के मामले में सिराज दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। पहले स्थान पर अजंता मेंडिस हैं, जिन्हंने 847 गेंदों में 50 विकेट हासिल किये थे। उन्होंने पांच विकेट लेने के लिए 16 गेंदें डाली। इसी के साथ उन्होंने चामिंडा वास के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की, जिन्होंने 2003 में विश्व कप मैच में बांग्लादेश के खिलाफ समान गेंदों पर पांच विकेट लिए थे। सिराज इकलौते भारतीय गेंदबाज है जिन्होंने इंटनरेशनल क्रिकेट में एक ओवर में 4 विकेट लिए हैं। सिराज का 6/21 एक वनडे में श्रीलंका के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा है, जिसने 1990 में शारजाह में पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वकार यूनिस के 6/26 को पीछे छोड़ दिया।
Mohammad Siraj - the hero!
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 17, 2023
A superb delivery to get his 6th wicket. pic.twitter.com/U3mDt9u9WG
Fewest balls to reach ODI five-wicket haul
— Kausthub Gudipati (@kaustats) September 17, 2023
(where recorded)
16 - Mohammed Siraj v SL, TODAY
16 - Chaminda Vaas v BAN, 2003
17 - Ali Khan v JER, 2023
18 - Ryan Burl v AUS, 2022#INDvSL #AsiaCupFinals pic.twitter.com/OaMclUM45I
Mohammed Siraj becomes the FIRST ever Indian to take 4 wickets in an over in international cricket. pic.twitter.com/UZxZ9pmgzQ
— Kausthub Gudipati (@kaustats) September 17, 2023