Asia Cup 2023: हार्दिक पांड्या की गेंद पर चकमा खा गए बाबर आजम,ऐसे बोल्ड हुए हुए पाक कप्तान, देखें Video
एशिया कप 2023 के सुपर 4 के तीसरे मैच में हार्दिक पांड्या ने (Hardik Pandya) ने शानदार गेंद डालते हुए पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को बोल्ड कर दिया।
पारी का 11वां ओवर और अपना पहला ओवर करने आये हार्दिक पांड्या ने ओवर की चौथी गेंद आउटसाइड ऑफ पर…
एशिया कप 2023 के सुपर 4 के तीसरे मैच में हार्दिक पांड्या ने (Hardik Pandya) ने शानदार गेंद डालते हुए पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को बोल्ड कर दिया।
पारी का 11वां ओवर और अपना पहला ओवर करने आये हार्दिक पांड्या ने ओवर की चौथी गेंद आउटसाइड ऑफ पर डाली और गेंद टप्पा खाने के बाद तेजी से बाबर के पैड और बल्ले के बीच में से घुसते हुए ऑफ स्टंप के टॉप पर जाकर लग गयी। बाबर को भी यकीन नहीं हुआ कि वो आउट हो गए। उन्होंने इस मैच में 10(24) रन बनाये। हार्दिक का ये ओवर पूरा होते है बारिश के कारण मैच को रोक दिया गया। बारिश के कारण जब मैच रुका तब पाक का स्कोर 11 ओवर में 2 विकेट खोकर 44 रन था। फखर जमान 14(22) और मोहम्मद रिजवान 1(2) रन बनाकर खेल रहे थे।
Someone plss take my blud to Karachi and Rawalpindi please #BabarAzam #INDvPAK #ViratKohli #IndiaVsPakistan #INDvsPAKpic.twitter.com/ZQI79naPzQ
— Aaliya (@Aaliyaxsingle) September 11, 2023
भारत ने विराट कोहली ( 94 गेंद में 122*) और केएल राहुल (106 गेंद में 111*)की शतकीय पारियों की मदद से स्कोरबोर्ड पर 50 ओवरों में 2 विकेट खोकर 356 रन का स्कोर टांगा। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी और शादाब खान ने एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहे।