Asia Cup 2023: बुमराह ने दिखाई अपनी क्लास, इमाम की पारी का इस तरह से किया अंत, देखें Video
एशिया कप 2023 के सुपर 4 के तीसरे मैच में रिजर्व डे वाले दिन भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने वनडे क्रिकेट में अपनी वापसी का जश्न शानदार तरीके से मनाया। उन्होंने पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक को ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिकने दिया और पवेलियन की राह…
एशिया कप 2023 के सुपर 4 के तीसरे मैच में रिजर्व डे वाले दिन भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने वनडे क्रिकेट में अपनी वापसी का जश्न शानदार तरीके से मनाया। उन्होंने पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक को ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिकने दिया और पवेलियन की राह दिखा दी।
5वां ओवर करने आये बुमराह ने दूसरी गेंद फुलर डाली जो टप्पा पड़ने के बाद बाहर की ओर निकली। वहीं इमाम ने इसे हल्के हाथ से खेलने की कोशिश कि और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए दूसरी स्लिप में खड़े शुभमन गिल के हाथों में चली गयी और उन्होंने कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की। बुमराह का यह ओवर मेडन गया था। इमाम ने 18 गेंद में एक चौके की मदद से 9 रन बनाये।
Boom boom
— Md Nayab (@MdNayab175862) September 11, 2023
A wicket maiden #Bumrah#INDvPAK pic.twitter.com/bpPOCjX411
सुपर के तीसरे मैच में भारत ने विराट कोहली ( 94 गेंद में 122*) और केएल राहुल (106 गेंद में 111*)की शतकीय पारियों की मदद से 50 ओवरों में 2 विकेट खोकर 356 रन का स्कोर बनाया। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी और शादाब खान ने एक-एक विकेट हासिल किया।