Asia Cup 2023: मेंडिस बने सुपरमैन, शादाब को आउट करने के लिए उछलते हुए एक हाथ से लपका अद्भुत कैच, देखें Video
श्रीलंकाई बल्लेबाज कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) ने एशिया कप 2023 सुपर फोर स्टेज क्लैश में पाकिस्तान के शादाब खान को आउट करने के लिए उछलते हुए एक हाथ से शानदार कैच लपका। उनके इस कैच की तारीफ काफी की जा रही है। बारिश के कारण यह मैच पहले 45-45 ओवर…
श्रीलंकाई बल्लेबाज कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) ने एशिया कप 2023 सुपर फोर स्टेज क्लैश में पाकिस्तान के शादाब खान को आउट करने के लिए उछलते हुए एक हाथ से शानदार कैच लपका। उनके इस कैच की तारीफ काफी की जा रही है। बारिश के कारण यह मैच पहले 45-45 ओवर का था। इसके बाद बारिश ने मैच में दोबारा दस्तक दी। इस वजह से मैच को 42-42 ओवर का करना पड़ गया।
42वें ओवर की दूसरी गेंद प्रमोद मदुशन ने ऑफ-स्टंप के बाहर एक फुल और वाइड डिलीवरी फेंकी और शादाब ने इस पर ड्राइव के लिए गए। हालांकि गेंद उनके बल्ले पर अच्छे से नहीं आयी और बाहरी किनारा लेते हुए विकेट के पीछे चली गयी। वहीं विकेटकीपर मेंडिस ने दाईं ओर उड़ते हुए एक हाथ से शानदार कैच लपक लिया। शादाब मात्र 3(3) रन ही बना पाए।
— No-No-Crix (@Hanji_CricDekho) September 14, 2023
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 42 ओवरों में 7 विकेट खोकर 252 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से मोहम्मद रिजवान (68 गेंद में 86) और अब्दुल्ला शफीक ने (69 गेंद में 52) अर्धशतकीय पारियां खेली। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट मथीशा पथिराना ने लिए।