पाक के खिलाफ इंजर्ड होने के बाद भी तीक्षणा ने की गेंदबाजी, इस वजह से ट्रीटमेंट के दौरान आये हताश नजर
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में इस समय पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे सुपर 4 के मैच में स्पिनर महीश तीक्षणा ने इंजर्ड होने के बाद भी गेंदबाजी की। ये उनके कमिटमेंट को दिखाता है कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच कितना जरूरी है। वहीं रिव्यू नहीं मिलने…
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में इस समय पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे सुपर 4 के मैच में स्पिनर महीश तीक्षणा ने इंजर्ड होने के बाद भी गेंदबाजी की। ये उनके कमिटमेंट को दिखाता है कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच कितना जरूरी है। वहीं रिव्यू नहीं मिलने के बाद तीक्षणा हताश भी नजर आये। इस मैच का विजेता रविवार को एशिया कप 2023 के फाइनल में भारत से भिड़ेगा। इस मैच का विजेता रविवार को एशिया कप 2023 के फाइनल में भारत से भिड़ेगा।
फील्डिंग करने के दौरान तीक्षणा हैमस्ट्रिंग का शिकार हो गए थे लेकिन फिर भी गेंदबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे। इसके बाद भी वो गेंदबाजी करने आये जोकि बहुत काबिलेतारीफ है। 35वां ओवर करने आये तीक्षणा ने पाकिस्तानी बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद को स्टंप्स के सामने फंसाया। उन्होंने काफी बड़ी अपील की लेकिन अंपायर ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।
दासुन शनाका और कुसल मेंडिस ने चर्चा की और DRS नहीं लेने का फैसला किया। बाद में रीप्ले से पता चला कि गेंद लेग स्टंप पर लग जाती। बाउंड्री लाइन के अंदर मेडिकल ट्रीटमेंट ले रहे तीक्षणा ने बड़े स्क्रीन पर रीप्ले देखा और अपनी नाराजगी दिखाई और बार-बार अपना हाथ जमीन पर पटका। इस ओवर के बाद भी हैमस्ट्रिंग के होते हुए उन्होंने दो ओवर डाले। हैमस्ट्रिंग के बाद भी उन्होंने अपना कोटा पूरा किया।
Luck matters appreciation tweet for Theekshana despite of injury he showed commitment and intent clearly reflected #PAKvSL #MaheeshTheekshana pic.twitter.com/3Y8tyvDEjU
— Yash k_335 (@335Yash) September 14, 2023
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 42 ओवरों में 7 विकेट खोकर 252 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 86 (68) रन मोहम्मद रिजवान ने बनाये। वहीं DLS नियम के तहत श्रीलंका को 252 रन का लक्ष्य मिला।