AUS vs IND 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में टेस्ट सीरीज का चौथा मैच खेला जा रहा है जहां चौथे दिन टी ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 49 ओवर के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 135 रन हो गया है।
मैदान पर मार्नस लाबुशेन (65) और पैट कमिंस (21) की जोड़ी मौजूद है। सैम कोंस्टास (8), उस्मान ख्वाजा (21), स्टीव स्मिथ (13), ट्रेविस हेड (1), मिचेल मार्श (0) और एलेक्स कैरी (2) आउट होकर वापस पवेलियन लौट चुके हैं।
टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह ने 14 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट चटकाए हैं। वहीं मोहम्मद सिराज ने 14 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किये हैं।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली इनिंग में 474 रन और टीम इंडिया ने 369 रन बनाए थे। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पास कुल लीड 240 रन की हो गई है।
JASPRIT BUMRAH SPECIAL IN THAT SESSION!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 29, 2024
Live #AUSvIND Score @ https://t.co/4giIGBSrTJ pic.twitter.com/AYZEyFIUEE