ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में जारी तीसरे टेस्ट मैच के बीच में भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। स्पोर्ट्स टुडे की खबर के अनुसार स्टार ऑलराउंडर बांए हाथ के अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण बाकी चे मुकाबले और चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।
हालांकि इसे लेकर बीसीसीआई द्वारा फिलहाल कोई अपडेट नहीं दी गई है। भारत के बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा को बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगी थी और उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया था। बीसीसीआई ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी।
बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, "जडेजा को बल्लेबाजी के दौरान बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगी है। उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया है।" जडेजा को मिशेल स्टार्क की गेंद लगी थी। IND vs AUS: 'लगता है भाई आपके प्यार में गिर गई', जडेजा के बालों पर फिदा हुईं महिला पत्रकार
गेंद लगने के बाद उपचार मिलने के बाद हालांकि उन्होंने बल्लेबाजी शुरू कर दी थी। वह आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान गेंदबाजी करने नहीं उतरे हैं। 32 साल के जडेजा के स्थान पर पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल समय-समय पर फील्डिंग करने आए।
भारत के लिए चोटों का सिलसिला थम नहीं रहा है। इसी मैच में बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे। उनकी जगह रिद्धिमान साहा विकेटकीपिंग कर रहे हैं। पंत को पैट कमिंस की गेंद कोहनी में लगी थी। उनको भी स्कैन के लिए ले जाया गया है।
इस टेस्ट मैच से पहले मोहम्मद शमी और उमेश यादव चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। जडेजा ने पहली पारी में चार विकेट लिए थे और एक शानदार थ्रो से स्टीव स्मिथ की शतकीय पारी का अंत किया था।