WTC Final: जडेजा- उमेश ने की शानदार गेंदबाजी, लेकिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 374 रन
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ ओवल में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में चौथे दिन लंच के समय तक दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 201 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 374 रनों की हो गई…
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ ओवल में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में चौथे दिन लंच के समय तक दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 201 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 374 रनों की हो गई है। पहले सेशन का खेल खत्म होने पर एलेक्स कैरी (41 रन) औऱ मिचेल स्टार्क (11) नाबाद रहे।
ऑस्ट्रेलिया चौथे दिन दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 123 रन से आगे खेलने उतरी थी। पहले सेशन नें मार्नस लाबुशेन और कैमरून ग्रीन के रूप में ऑस्ट्रेलिया को दो झटके लगे। उमेश यादव ने दिन के तीसरे और में मार्नस लाबुशेन को अपना शिकार बनाया, जिन्होंने 41 रन की पारी खेली। वहीं रविंद्र जडेजा ने कैमरून ग्रीन को पवेलियन का रास्ता दिखाया। ग्रीन ने 25 रन बनाए।
भारत के लिए दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा उमेश यादव ने दो औऱ मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 469 रन का विशाल स्कोर बनाया था। जिसके जवाब में भारतीय टीम 286 रन पर ऑलआउट हो गई थी और ऑस्ट्रेलिया को 173 रन की विशाल बढ़त मिली।