भारत के खिलाफ ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बारिश के कारण खेल रोके जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के 13.2 ओवर में 28 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही लंच का भी ऐलान कर दिया गया उस्मान ख्वाजा 19 रन और नैथन मैकस्वीनी 4 रन बनाकर नाबाद रहे।
बता दें कि इससे पहले छठे ओवर में भी बारिश के कारण कुछ देर के लिए खेल रोका गया था।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने इस मुकाबले के लिए दो बदलाव किए हैं। हर्षित राणा औ रविचंद्रन अश्विन की जगह आकाश दीप और रविंद्र जडेजा को शामिल किया गया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम में जोश हेजलवुड आए हैं और स्कॉट बोलैंड बाहर गए हैं।
टीमें:
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।
Rain Delay Counter:
— 7Cricket (@7Cricket) December 14, 2024
Off we go again with Australia 0/28 in the 14th over #AUSvIND https://t.co/rrFEJH6d6u