विराट कोहली ने गाबा टेस्ट में मैदान पर उतरते ही रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर के बाद बनाया ये महारिकॉर्ड
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शनिवार (14 दिसंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया। यह इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली का 100वां मैच है।
कोहली भारत…
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शनिवार (14 दिसंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया। यह इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली का 100वां मैच है।
कोहली भारत के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक टीम के खिलाफ 100 या उससे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उनके पहले सिर्फ सचिन तेंदुलकर ने ही यह मुकाम हासिल किया था। सचिन ने अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 110 और श्रीलंका के खिलाफ 109 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
Most matches against a Team (Indians)
— Broken Cricket (@BrokenCricket) December 14, 2024
110 - Sachin Tendulkar v AUS
109 - Sachin Tendulkar v SL
100 - Virat Kohli v AUS*
91 - MS Dhoni v AUS
90 - MS Dhoni v SL#INDvsAUS
भारत ने इस मुकाबले के लिए दो बदलाव किए हैं। हर्षित राणा औ रविचंद्रन अश्विन की जगह आकाश दीप और रविंद्र जडेजा को शामिल किया गया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम में जोश हेजलवुड आए हैं और स्कॉट बोलैंड बाहर गए हैं।
टीमें:
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।