3rd Test: जसप्रीत बुमराह ने झटके 6 विकेट, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए 445 रन
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में तीसरे दिन पहली पारी में 445 रनों पर ऑलआउट हो गई। तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 405 रन से आगे खेलने उतरी…
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में तीसरे दिन पहली पारी में 445 रनों पर ऑलआउट हो गई। तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 405 रन से आगे खेलने उतरी थी।
ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए ट्रैविस हेड ने सीरीज का लगातार दूसरा शतक जड़ा। उन्होंने 160 गेंदों में 18 चौकों की मदद से 151 रन की पारी खेली। वहीं स्टीव स्मिथ ने भी फॉर्म में वापसी की और 535 दिन बाद अपना पहला शतक लगाया। स्मिथ ने 190 गेंदों में 101 रन बनाए, जिसमें 12 चौके जड़े।
इसके अलावा एलेक्स कैरी ने 88 गेंदों में 7 चौकों औऱ 2 छक्कों की बदौलत 70 रन की तूफानी पारी खेली।
भारत के लिए बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह ने 76 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। इसके अलावा मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट, आकाश दीप और नीतीश कुमार रेड्डी ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।
बता दें बारिश के चलते इस टेस्ट मैच के पहले दिन सिर्फ 13.2 ओवर का खेल ही हुआ था।