5 मार्च, (CRICKETNMORE)। मिचेल स्टार्क की बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत साउथ अफ्रीका ने डरबन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 118 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही मेहमान टीम ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। यह डरबन के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की लगातार तीसरी टेस्ट जीत है। देखें स्कोरकार्ड
मैच में 9 विकेट हासिल करने के लिए मिचेल स्टार्क को मैन ऑफ द मैच चुना गया। स्टार्क ने पहली पारी में पांच औऱ दूसरी पारी में चार विकेट हासिल किए थे।
ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत ने किया अपने Yo-Yo टेस्ट स्कोर का खुलासा, विराट कोहली को दी टक्कर
417 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 298 रन पर ही ऑल आउट हो गई। एडिन मार्करम (143 रन) और क्विंटन डी कॉक (83) ने काफी संघर्ष दिखाया, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके।
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 351 रन बनाए थे, जिसके जवाब में मेजबान टीम सिर्फ 162 रन पर ढेर हो गई थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में कैमरुन ब्रैन्क्रॉफ्ट के अर्धशतक की बदौलत 227 रन बनाए थे।