5 मार्च (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लायन को डरबन टेस्ट मैच के दौरान एबी डी विलियर्स की छाती पर गेंद फेंकने के मामले में मैच रैफरी जैफ क्रो ने सजा सुनाई है।
यह घटना टेस्ट के चौथे दिन साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी के 12वें ओवर में हुई। जब डेविड वॉर्नर के थ्रो पर नाथन लायन ने एबी डी विलियर्स को रन आउट किया। लायन के गेंद पर एडिन मार्करम ने स्क्वायर लेग पर शॉट खेला। इस दौरान डी विलियर्स रन चुराने के चक्कर में रनआउट हो गए।
ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत ने किया अपने Yo-Yo टेस्ट स्कोर का खुलासा, विराट कोहली को दी टक्कर
रन आउट करने के बाद लायन इतने जोश में आ गए कि उन्होंने गेंद जमीन पर गिरे पड़े डी विलियर्स की छाती पर फेंक दी।
मैच रैफरी जैफ क्रो ने आईसीसी की आचार संहिता के लेवल-1 के उल्लंघन का दोषी पाया है। जिसमें उनपर मैच फीस का अधिकतम 50 प्रतिशत जुर्माना और एक या दो 1 डिमेरिट पॉइंट मिलेंगे।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता के अनुसार इसके लिए पहले ही लायन ने डी विलियर्स से मांफी मांगते हुए बोला था कि उनका कोई गलत इरादा नहीं था।
डरबन टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 118 रनों से हरा दिया है।
Pure cheek from Nathan Lyon #SAvAUS pic.twitter.com/vhuM4tgOHQ
— Josh Money (@JoshMoneyFOX) March 4, 2018