WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, इस दिग्गज की चार साल बाद टीम में वापसी
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए 17 खिलाड़ियों के स्क्वाड का ऐलान किया। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7-11 जून के बीच लंदन के किंग्सटन ओवेल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। वहीं, इसके ठीक बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम…
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए 17 खिलाड़ियों के स्क्वाड का ऐलान किया। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7-11 जून के बीच लंदन के किंग्सटन ओवेल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। वहीं, इसके ठीक बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया टीम में ऑलराउंडर मिचेल मार्श की चार साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई हैं। वहीं, सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर भी स्क्वाड में बने हुए हैं।
Your 17-strong squad ready for a massive few months abroad pic.twitter.com/yjrSdG9kyn
— Cricket Australia (@CricketAus) April 19, 2023
WTC फाइनल और पहले दो एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम:
पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, स्कॉट बोलांड, मार्कस हैरिस, जोश हजेलवुड, ट्रेविस हेड, जोस इंग्लिश, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबूशेन, नाथन लियान, मिचल मार्श, टॉस मर्फी, मैट रेनशॉ, मिचेल स्टार्क, डेविड वार्नर