भारतीय टीम ने रविवार (24 जुलाई) को क्वींस पार्क ओवल में खेले गए दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 2 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। इस मुकाबले में भारत को मिली रोमांचक जीत के हीरो रहे अक्षर पटेल, जिन्होंने बल्लेबाजी औऱ गेंदबाजी दोनों में कमाल दिखाया।
पटेल ने पहले गेंदबाजी में एक विकेट चटकाया और फिर 35 गेंदों में तीन चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 64 रनों की तूफानी पारी खेली। भारत को आखिरी तीन गेंदों में जीत के लिए 6 रनों की दरकार थी और पटेल ने छक्का जड़कर खेल खत्म कर दिया।
Here's the match-winning knock from @akshar2026. His magical batting earned him the Player of the Match title.
— FanCode (@FanCode) July 24, 2022
Watch all the action from the India tour of West Indies LIVE, only on #FanCode https://t.co/RCdQk1l7GU@BCCI @windiescricket #WIvIND #INDvsWIonFanCode #INDvsWI pic.twitter.com/y8xQeUxtK6
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने शाई होप (115) और निकोलस पूरन (74) की पारियों के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने दो गेंद बाकी रहते हुए 8 विकेट गवांकर जीत हासिल की। पटेल के अलावा श्रेयस अय्यर (63) और संजू सैमसन (54) ने भी भारत के अर्धशतक जड़ा।