अफगानिस्तान के खिलाफ मोहाली में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में अक्षर पटेल (Axar Patel) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 4 ओवर के अपने कोटे में 23 रन देते हुए 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इससे पहले भी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टी20 इंटरनेशनल सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था। अब पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने कहा है कि शानदार प्रदर्शन के दम पर अक्षर ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम का हिस्सा बनने के लिए अपना टिकट पक्का कर लिया है।
रैना ने कहा कि, "वह (अक्षर) पावरप्ले में गेंदबाजी करते है। उन्होंने जब भी बल्लेबाजी की है अच्छा प्रदर्शन किया है। (प्रज्ञान) ओझा उनके बारे में बेहतर बता सकते हैं क्योंकि वह खुद बाएं हाथ के स्पिनर हैं। वह अपनी गति बदलते है, जिस तरह से उसने (रहमानुल्लाह) गुरबाज़ को आउट किया। मुझे लगता है कि उनका टिकट पक्का हो गया है। उन्हें रखना चाहिए. जब कोई गेंदबाज या ऑलराउंडर टीम के अंदर-बाहर रहते है और मौका मिलने पर अच्छा प्रदर्शन करते है, तो इसका मतलब है कि उनकी खेल को पढ़ने की समझ टॉप लेवल की है, खेल के प्रति उनकी जागरूकता हमेशा बरकरार रहती है।"