अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने बनाया ये खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले अफगानी बल्लेबाज
अफगानिस्तान के 23 वर्षीय ऑलराउंडर अज़मतुल्लाह उमरज़ई (Azmatullah Omarzai) वर्ल्ड कप 2023 में बल्ले से लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है। इसकी एक झलक उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिखाई। टीम को जब मिडिल आर्डर में उनसे एक अच्छी पारी की जरुरत थी। उन्होंने ऐसे ही एक पारी…
अफगानिस्तान के 23 वर्षीय ऑलराउंडर अज़मतुल्लाह उमरज़ई (Azmatullah Omarzai) वर्ल्ड कप 2023 में बल्ले से लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है। इसकी एक झलक उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिखाई। टीम को जब मिडिल आर्डर में उनसे एक अच्छी पारी की जरुरत थी। उन्होंने ऐसे ही एक पारी खेलकर दिखाई। हालांकि वो अपने शतक से चूक गए लेकिन उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
वो वर्ल्ड कप एडिशन में नंबर 5 या उससे नीचे से 350 से अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 5वें नंबर पर आ गए है। ऐसा करने वाले वो पहले अफगानी बल्लेबाज है। उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में खेले 9 मैचों में 70.60 के औसत से 353 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए है। उनका हाईएस्ट स्कोर 97(107) रहा है जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ आया है। उमरज़ई ने 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए ये रन बनाये थे।
वर्ल्ड कप एडिशन में नंबर 5 या उससे नीचे के बल्लेबाज ने बनाये 350 से अधिक रन
455 - बेन स्टोक्स (इंग्लैंड, 2019)
398 - स्टीव वॉ (ऑस्ट्रेलिया, 1999)
397 - ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया, 2023)
375 - एलेक्स कैरी (ऑस्ट्रेलिया, 2019)
353 - अज़मतुल्लाह उमरज़ई (अफगानिस्तान, 2023)
350 - चमारा सिल्वा (श्रीलंका, 2007)