Asia Cup 2023: बाबर आजम ने वनडे में विराट कोहली को पछाड़ते हुए हासिल किया ये बड़ा रिकॉर्ड
वनडे में दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बुधवार, 9 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप सुपर फोर मैच के दौरान एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पाकिस्तानी कप्तान ने ये रिकॉर्ड बांग्लादेश के खिलाफ हासिल किया। हालांकि वो इस मैच में मात्र…
वनडे में दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बुधवार, 9 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप सुपर फोर मैच के दौरान एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पाकिस्तानी कप्तान ने ये रिकॉर्ड बांग्लादेश के खिलाफ हासिल किया। हालांकि वो इस मैच में मात्र 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वो बतौर कप्तान वनडे में तेजी से 2000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए है।
बाबर ने अपनी 31वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की। वहीं विराट कोहली ने बतौर कप्तान 36 पारियों में 2000 का आंकड़ा हासिल किया था। एमएस धोनी ने 48 पारियों में 2000 रन का कारनामा करके दिखाया था।
कप्तान के तौर पर वनडे में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले खिलाड़ी
31 पारी - बाबर आजम
36 पारियां-विराट कोहली
41 पारी - एबी डिविलियर्स
44 पारियां - केन विलियमसन
47 पारियां - माइकल क्लार्क
सुपर 4 के पहले मैच में पाकिस्तान ने हारिस रउफ की शानदार गेंदबाजी और इमाम-उल-हक- मोहम्मद रिजवान के अर्धशतकों की मदद से बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया। बांग्लादेश इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.4 ओवरों में 193 के स्कोर पर ढेर हो गया था।