
BAN vs IRE 1st T20: बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में सोमवार (27 मार्च) को खेला जा रहा है जिसमें बांग्लादेश ने रोनी तालुदार की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर स्कोरबोर्ड पर 19.2 गेंदों पर 207 रन टांग दिये हैं। यह मैच बारिश के कारण बाधित रहा जिस वजह से अब डीएलएस के द्वारा टारगेट आयरलैंड को मिलेगा।
आयरलैंड ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद पहले विकेट के लिए लिटन दास और रोनी तालुकदार के बीच 91 रनों की साझेदारी हुई। रोनी ने 38 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 67 रन बनाएं। वहीं लिटन दास ने 23 गेंदों पर 47 रनों की पारी खेली। शमीन हुसैन ने 30 और शाकिब अल हसन ने 20 रनों का योगदान किया।
आयरलैंड के लिए क्रेग यंग ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके वहीं हैरी टेक्टर, मार्क अटैर, ग्राहम ह्यूम ने एक-एक विकेट चटकाया।