BAN vs IRE 1st T20I: 104 रनों का लक्ष्य नहीं हासिल कर सकी आयरलैंड की टीम, बांग्लादेश ने मुकाबला 22 रनों से जीता
बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जा गया था जिसे बांग्लादेश ने 22 रनों से जीतकर अपने नाम कर लिया है। यह मैच बारिश बाधित रहा जिसमें बांग्लादेश ने बारिश से पहले 19.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर…
बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जा गया था जिसे बांग्लादेश ने 22 रनों से जीतकर अपने नाम कर लिया है। यह मैच बारिश बाधित रहा जिसमें बांग्लादेश ने बारिश से पहले 19.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए थे। DLS विधि के तहत आयरलैंड को 8 ओवर में 104 रनों का लक्ष्य हासिल करना था, लेकिन आयरिश टीम महज 81 रन ही बना सकी और 22 रनों से मैच गंवा बैठी।
इससे पहले आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद बांग्लादेश ने रोनी तालुकदार (67), लिटन दास (47), और शमीम हुसैन (30) की पारियों के दम पर 19.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए थे।
104 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड का कोई भी खिलाड़ी बड़ा स्कोर नहीं बना सका और उनकी टीम 5 विकेट खोलकर 8 ओवर में सिर्फ 81 रन बना सकी। टीम के लिए गैरेथ डेलानी ने सबसे ज्यादा 14 गेंदों पर 21 रन बनाए। सीरीज में बांग्लादेश ने 1-0 से बढ़त बना ली है।