Zimbabwe vs Bangladesh 2nd T20I: मोसाद्देक हुसैन (Mosaddek Hossain) की बेहतरीन गेंदबाजी और लिटन दास (Liton Das) के अर्धशतक के दम पर बांग्लादेश ने रविवार (31 जुलाई) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में जिम्बाब्वे को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही बांग्लादेश ने तीन मैच की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए। सिंकदर रजा ने 53 गेंदों में 62 रन की पारी खेली, वहीं रयान बर्ल ने 31 गेंदों में 32 रन बनाए।
बांग्लादेश के लिए हुसैन ने 20 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। इसके अलावा मुस्तफिजुर रहमान और हसन महमूद ने एक-एक विकेट हासिल किया।
इसके जवाब में बांग्लादेश ने 17.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाकर जीत जीत हासिल कर ली। दास ने 33 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 56 रन बनाए। अफीफ हुसैन ने 28 गेंदों में नाबाद 30 रन का योगदान दिया।
जिम्बाब्वे के लिए सिकंदर रजा, रिचर्ज नगरवा और सीन विलियम्स ने एक-एक विकेट हासिल किया।