रीजा हेंड्रिक्स (Reeza Hendricks) और एडेन मार्करम (Aiden Markram) के शानदार अर्धशतकों औऱ तबरेज शम्सी (Tabraiz Shamsi) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका ने साउथेम्पटन में खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में इंग्लैंड को 90 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। 192 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 16.4 ओवरों में 101 रनों पर ऑलआउट हो गई।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए। हेंड्रिक्स ने 50 गेंदों नौ चौकों की मदद से 70 रन बनाए, वहीं मार्करम ने 36 गेंदों में पांच चौकों और नाबाद 51 रनों की पारी खेली। इसके अलावा रिली रोसो ने 31 रन और डेविड मिलर ने 22 रन का योगदान दिया।
इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरस्टो ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए, टीम के सात बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
तबरेज शम्सी ने 24 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। वहीं केशव महाराज ने दो विकेट, एनरिक नॉर्खिया, एंडिले फेहलुकवायो और एडेन मार्करम ने एक-एक विकेट लिया।