भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने रविवार (31 जुलाई) को पाकिस्तान के खिलाफ एजबेस्टन में खेले गए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के मुकाबले में तूफानी पारी खेलकर इतिहार रच दिया। मंधाना ने 42 गेंदों में आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 63 रनों की पारी खेली।
मंधाना पहली भारतीय क्रिकेटर बन गई हैं, जिन्होंने महिला टी-20 इंटरनेशनल में लक्ष्य का पीछा करते हुए 1000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। इस लिस्ट में उनके बाद पूर्व क्रिकेटर मिताली राज हैं, जिन्होंने इस फॉर्मेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए 977 रन बना थे।
Smriti Mandhana becomes the first Indian to score 1000+ women's T20I runs while chasing.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) July 31, 2022
The closest is 977 by Mithali Raj.#CWG2022 #INDvPAK
मुकाबले की बात की जाए तो पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते 18 ओवरों में 99 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में भारत ने 11.4 ओवर में 2 विकेट गंवाकर ही जीत हासिल कर ली।