SCO vs NZ: न्यूजीलैंड ने एकमात्र वनडे में स्कॉटलैंड को 7 विकेट से दी मात, मार्क चैपमैन ने ठोका तूफानी शतक
Scotland vs New Zealand, Only ODI: न्यूजीलैंड ने एडनबर्ग में खेले गए एकमात्र वनडे मैच में स्कॉटलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। 307 रनों के विशाल लक्ष्य को न्यूजीलैंड की टीम ने 45.5 ओवरों में 3 विकेट गंवाकर ही हासिल कर लिया। स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और…
Scotland vs New Zealand, Only ODI: न्यूजीलैंड ने एडनबर्ग में खेले गए एकमात्र वनडे मैच में स्कॉटलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। 307 रनों के विशाल लक्ष्य को न्यूजीलैंड की टीम ने 45.5 ओवरों में 3 विकेट गंवाकर ही हासिल कर लिया। स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और 49.4 ओवरों में 306 रन बनाए। मेजबान टीम के लिए माइकल लेस्की और मैथ्यू क्रॉस ने अर्धशतक जड़ा। लेस्की ने 55 गेंदों में नौ चौकों और चार छक्कों की बदौलत 85 रनों की पारी खेली। वहीं क्रॉस ने 58 गेंदों में सात चौकों की मदद से 53 रन बनाए।
न्यूजीलैंड के लिए जैकब डफी, माइकल ब्रेसवेल ने 3-3 विकेट, लॉकी फर्ग्यूसन ने दो विकेट, वहीं ब्लेयर टिकनर और डेरिल मिचेल ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला।
लक्ष्य का पीछा करन उतरी न्यूजीलैंड के के लिए फिन एलेन (50) और मार्टिन गुप्टिल (47) ने मिलकर पहले विकेट के लिए 78 रन जोड़े। इसके बाद गुप्टिल और डेन क्लेवर (32) के बीच 47 रनों की साझेदारी हुई। 132 रन के कुल स्कोर पर क्लेवर भी आउट होकर पवेलियन लौट गए।
न्यूजीलैंड के लिए शानदार शतक जड़ते हुए मार्क चैपमैन ने 75 गेंदों में छह चौकों औऱ सात छक्कों की मदद से नाबाद 101 रन बनाए, वहीं डेरिल मिचेल ने 62 गेंदों में नाबाद 74 रन बनाए।