नेपाल के खिलाफ खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में आईसीसी आचार सहिंता के लेवल 1 के उलंघ्घन के लिए बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तंजीम हसन साकिब पर एक डिमेरिट पॉइंट और मैच फीस का 15% जुर्माना लगाया गया है।
यह घटना रविवार (16 जून) को किंग्सटाउन के अर्नोस वाले ग्राउंड में दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले में हुई। नेपाल की पारी के तीसरे ओवर की समाप्ति पर तंजीम आक्रामक तरीके से बल्लेबाज रोहिच पॉडेल की ओर बढ़े और और उनसे अनुचित शारीरिक संपर्क किया।
24 महीने की अवधि में तंजीम हसन का यह पहला अपराध है।
आईसीसी ने बयान जारी कर कहा, “ तंजीम को आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.12 के उलंघ्घन का दोषी पाया गया है, जो इंटरनेशनल मैच के दौरान खिलाड़ी, खिलाड़ी सहयोगी कर्मी, अंपायर, मैच रेफरी या किसी अन्य व्यक्ति (एक दर्शक सहित) के साथ अनुचित शारीरिक संपर्क से संबंधित है।
तंजीम ने अपना अपराध स्वीकार किया है, जिसके कारण औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं है।