अभ्यास मैच : बांग्लादेश-पाकिस्तान का मुकाबला रद्द
कार्डिफ, 26 मई - बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच यहां होने वाला विश्व कप अभ्यास मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। बारिश के चलते मैच में टॉस तक नहीं हो सका। पाकिस्तान को 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप से पहले एक अभ्यास मैच में अफगानिस्तान के…
कार्डिफ, 26 मई - बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच यहां होने वाला विश्व कप अभ्यास मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। बारिश के चलते मैच में टॉस तक नहीं हो सका। पाकिस्तान को 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप से पहले एक अभ्यास मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ अप्रत्याशित हार झेलनी पड़ी थी। यह उसका दूसरा अभ्यास मैच था।
अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को तीन विकेट से मात दी थी। उससे पहले, पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 4-0 से करारी शिकस्त भी झेलनी पड़ी थी। दूसरी ओर, बांग्लादेश का यह पहला अभ्यास मैच था। उसका दूसरा अभ्यास मैच मंगलवार को भारत के खिलाफ होगा।
बांग्लादेश ने हाल में त्रिकोणीय सीरीज अपने नाम की थी। सीरीज में अन्य दो टीमें वेस्टइंडीज और मेजबान आयरलैंड थी।
आईएएनएस