1st ODI: शाकिब अल हसन और हिरदॉय ने ठोके धमाकेदार पचास,बांग्लादेश ने आयरलैंड को दिया 339 रनों का लक्ष्य
शाकिब अल हसन और तौहीद हिरदॉय के शानदार अर्धशतकों के दम पर बांग्लादेश ने सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे में आयरलैंड को जीत के लिए 339 रनों का लक्ष्य दिया है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश के लिए शाकिब ने 89 गेंदों में…
शाकिब अल हसन और तौहीद हिरदॉय के शानदार अर्धशतकों के दम पर बांग्लादेश ने सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे में आयरलैंड को जीत के लिए 339 रनों का लक्ष्य दिया है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश के लिए शाकिब ने 89 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 93 रन की पारी खेली। वहीं हिरदॉय ने 85 गेंदों में 92 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे। इसके अलावा मुश्फिकुर रहीम ने 26 गेंदों में 44 रन बनाए। जिसकी बदौलत बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 338 रन बनाए थे।
आयरलैंड के लिए ग्राहम ह्यूम ने सबसे ज्यादा चार विकेट हासिल किए। इसके अलावा मार्क अडायर, एंड्रयू मैकब्राइन और कर्टिस कैम्फर ने एक-एक विकेट हासिल किया।