WPL 2023: बिखर गए मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज़, यूपी वॉरियर्स को मिला 129 रनों का लक्ष्य
WPL 2023 का 15वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में यूपी वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जो कि बिल्कुल सही साबित हुआ और यूपी के गेंदबाज़ों ने मुंबई की मजबूत बैटिंग…
WPL 2023 का 15वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में यूपी वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जो कि बिल्कुल सही साबित हुआ और यूपी के गेंदबाज़ों ने मुंबई की मजबूत बैटिंग लाइनअप को 20 ओवर में महज 127 रन ही बनाने दिये।
सितारों से सजी मुबंई इंडियंस की बैटिंग लाइनअप का जोर यूपी के गेंदबाज़ों के खिलाफ नहीं चला। सोफी एक्लेस्टोन ने 4 ओवर में महज 15 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं दीप्ति शर्मा और राजेश्वरी गायकवाड़ ने 2-2 विकेट अपने नाम किये। इसके अलावा दीप्ति ने दो खिलाड़ियों को रन आउट भी किया। अंजलि सरवानी को भी एक विकेट मिला।
मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा रन हेली मैथ्यूज ने बनाए। मैथ्यूज के बैट से 30 गेंदों पर 35 रनों की पारी निकली। उनके अलावा इस्सी वोंग ने 19 गेंदों पर 32 रन और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 22 गेंदों पर 25 रन जोड़े। MI ने 20 ओवर में कुल 128 रनों का लक्ष्य खड़ा किया है, यहां से अब यूपी वॉरियर्स के बल्लेबाज़ों को निर्धारित 20 ओवर में 129 रनों का टारगेट प्राप्त करना होगा।