BCCI ने ACC इमर्जिंग वुमेन एशिया कप 2023 के लिए 'भारतीय ए' टीम का किया ऐलान, श्वेता सहरावत करेंगी अगुवाई
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने ACC इमर्जिंग वुमेन एशिया कप 2023 के लिए भारतीय ए टीम का ऐलान कर दिया है। यह टूर्नामेंट हांगकांग में खेला जाएगा और भारतीय टीम टूर्नामेंट का अपना पहला मैच मेजबान टीम के खिलाफ 13 जून को खेलेगी।
ग्रुप ए में भारत, हांगकांग, थाईलैंड, और पाकिस्तान की…
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने ACC इमर्जिंग वुमेन एशिया कप 2023 के लिए भारतीय ए टीम का ऐलान कर दिया है। यह टूर्नामेंट हांगकांग में खेला जाएगा और भारतीय टीम टूर्नामेंट का अपना पहला मैच मेजबान टीम के खिलाफ 13 जून को खेलेगी।
ग्रुप ए में भारत, हांगकांग, थाईलैंड, और पाकिस्तान की टीम शामिल हैं। वहीं ग्रुप बी में मलेशिया, श्रीलंका, बांग्लादेश और यूएई के बीच मुकाबले खेले जाएंगे।
भारत का पहला मैच 13 जून को हांगकांग के साथ होगा। वहीं दूसरा और तीसरा मुकाबला 15 और 17 जून को थाईलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा।
India ‘A’ (Emerging) Squad: श्वेता सहरावत (कप्तान), सौम्या तिवारी (उप-कप्तान), तृषा गोंगडी, मुस्कान मलिक, श्रेयंका पाटिल, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), ममता मदीवाला (विकेटकीपर), तीता साधु, यशश्री एस, काशवी गौतम, पार्शवी चोपड़ा, मन्नत कश्यप, बी अनुषा।
NEWS : BCCI announces India ‘A’ (Emerging) squad for ACC Emerging Women’s Asia Cup 2023. #WomensEmergingTeamsAsiaCup #ACC
— BCCI Women (@BCCIWomen) June 2, 2023
More Details https://t.co/Xffh1IW5JJ