बतौर हेड कोच द्रविड़ की जगह ले सकता है यह पूर्व क्रिकेटर, IPL 2024 में इस टीम को दे रहा अपनी सेवाएं
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार BCCI ने मेंस क्रिकेट टीम के अगले हेड कोच के रूप में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की जगह लेने के लिए पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से संपर्क किया है। द्रविड़ का कार्यकाल जून 2024 के अंत में समाप्त होने वाला है और बीसीसीआई गंभीर…
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार BCCI ने मेंस क्रिकेट टीम के अगले हेड कोच के रूप में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की जगह लेने के लिए पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से संपर्क किया है। द्रविड़ का कार्यकाल जून 2024 के अंत में समाप्त होने वाला है और बीसीसीआई गंभीर को द्रविड़ की जगह लाना चाह रहा है।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने मौजूदा आईपीएल सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर गंभीर के अंडर में टीम के शानदार प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई से संपर्क किया है। आपको बता दे कि भारत के हेड कोच के पद के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 27 मई है। वहीं द्रविड़ ने पहले ही बोर्ड को अपना कार्यकाल नहीं बढ़ाने के अपने फैसले के बारे में बता दिया है।
गंभीर की टीम कोलकाता की बात करें तो कोलकाता ने इस सीजन में अभी तक खेले 13 मैचों में से 9 जीते है, 3 हारे है और एक मैच बारिश के कारण रद्द रहा है। 19 पॉइंट्स के साथ कोलकाता पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। कोलकाता लीग स्टेज का अपना आखिरी मैच 19 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी।