IPL 2024: मुंबई ने लखनऊ के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, टीम से बुमराह बाहर, अर्जुन तेंदुलकर की हुई एंट्री
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 67वें मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जसप्रीत बुमराह आज का मैच नहीं खेलेंगे। अर्जुन तेंदुलकर और डेवाल्ड ब्रेविस आज का मैच खेलेंगे। मुंबई की तरह लखनऊ…
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 67वें मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जसप्रीत बुमराह आज का मैच नहीं खेलेंगे। अर्जुन तेंदुलकर और डेवाल्ड ब्रेविस आज का मैच खेलेंगे। मुंबई की तरह लखनऊ ने भी अपनी टीम में काफी बदलाव किये है। रोहित शर्मा एक बार फिर इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में खेलते हुए दिखाई दे सकते है।
सूर्यकुमार यादव आज आईपीएल में अपना 150वां मैच खेलेंगे। यह मैच वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला जा रहा है। ये दोनों टीमों का लीग स्टेज का आखिरी मैच है। मुंबई पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। वहीं लखनऊ की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद नाममात्र है। इससे पहले जब ये दोनों टीमें इस सीजन में भिड़ी थी तब लखनऊ 4 विकेट से मैच जीत गया था।
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: ईशान किशन (विकेटकीपर), नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, रोमारियो शेफर्ड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, अरशद खान, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान।
मुंबई के इम्पैक्ट खिलाड़ी: रोहित शर्मा, टिम डेविड, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, शम्स मुलानी।
लखनऊ के इम्पैक्ट खिलाड़ी: नवीन-उल-हक, एश्टन टर्नर, मणिमारन सिद्धार्थ, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम।