भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ होने वाले तीन चार-दिवसीय मुकाबलों के लिए 16 सदस्यीय इंडिया ए टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कप्तानी 22 वर्षीय शुभमन गिल को सौंपी गई है। इसके अलावा हनुामा विहारी, वॉशिंगटन सुंदर, केएस भरत, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज टीम का हिस्सा हैं।
जिम्बाब्वे दौरे पर चोटिल वॉशिंगटन सुंदर की जगह लेने वाले शाहबाज अहमद को भी टीम में मौका मिला है। इसके अलावा भारतीय घरेलू क्रिकेट में दिग्गजों में से एक जलज सक्सेना को भी जगह मिली है।
इंडिया ए और न्यूजीलैंड ए के बीच पहला चार दिवसीय मैच 1 सितंबर को खेला जाएगा औऱ आखिरी मैच 15 सितंबर को होगा। सभी मैच बेंगलुरु में खेले जाएंगे, इसके बाद 22 से 27 सितंबर तक लिस्ट ए मुकाबले खेले जाएंगे।
न्यूजीलैंड ए के खिलाफ चार दिवसीय मुकाबलों के लिए इंडिया ए टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यश दुबे, हनुमा विहारी, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर, केएस भरत (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, जलज सक्सेना, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल, शुभम शर्मा, अक्षय वाडकर, शाहबाज अहमद , मणिशंकर मुरसिंह