भारत के घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी का रोमांच बढ़ाने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) फुटबॉल की तरह खिलाड़ियों को बदलने वाला एक नियम लाने जा रहा है। बता दें कि इस टूर्नामेंट की शुरूआत 11 अक्टूबर से होगी।
‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नाम के इस नियम के तहत किसी भी मैच के दौरान दोनों टीमें अपनी रणनीति और जरूरत के अनुसार प्लेइंग इलेवन से किसी भी एक खिलाड़ी को बदल सकेंगी। टीमों के पास इस नियम का इस्तेमाल करने या करने का विकल्प होगा।
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार बीसीसीआई आईपीएल के अगले सीजन में भी इस नियम को ला सकता है।
कैसे काम करेगा ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ वाला नियम
इस नियम के तहत टॉस के वक्त हर टीम को अपनी प्लेइंग इलेवन के अलावा और चार खिलाड़ियों के नाम बताने होंगे। मैच शुरू होने के बाद टीमें इन चार में से एक खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकेंगी। यह बदलाव पारी के 14वें ओवर से पहले ही करना होगा। इम्पैक्ट प्लेयर की जगह जो खिलाड़ी बाहर जाएगा, वो फिर दोबारा खेल का हिस्सा नहीं बन सकेगा।