भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 सितंबर को मोहाली में होने वाले पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। कोहली अगर इस मैच में 98 रन बना लेते हैं तो वह टी-20 क्रिकेट में 11000 रन पूरे कर लें।
कोहली ने अब तक खेले हए 349 टी-20 मैच की 332 पारियों में 40.37 की औसत से 10902 रन बनाए हैं।
अगर कोहली यह रन बना लेते हैं तो वह टी-20 फॉर्मेट में इस आंकड़े तक पहुंचने वाले भारत के पहले औऱ दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे। अब तक क्रिस गेल, शोएब मलिक और कीरोन पोलार्ड ने टी-20 में 11000 या उससे ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया है।
हाल ही में यूएई में खेले गए एशिया कप से कोहली ने फॉर्म शानदार वापसी की है। उन्होंने पांच पारियों में 276 रन बनाए, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल थे। उन्होंने भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेली।