
29 जून,(CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 14 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। टीम में ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की वापसी हुई है, जो चोटिल होने के कारण एक महीने से क्रिकेट से दूर थे। इसके अलावा स्टोक्स भारत के खिलाफ 8 जुलाई को होने वाले तीसरे टी-20 में चयन के लिए मौजूद रहेंगे।
स्टोक्स की वापसी के बाद विस्फोटक बल्लेबाज सैम बिलिंग्स को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। बिलिंग्स को स्कॉटलैंड के खिलाफ 12 रन और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एख वनडे में 11 रन की पारी खेली थी।
देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें वनडे में डेब्यू करने वाले सैम कर्रेन के भी जगह नहीं मिली है।
नंबर 1 पर काबिज इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाली वनडे सीरीज का पहला मैच 12 जुलाई को नॉटिंघम में खेला जाएगा।
टीम इस प्रकार है
इयॉन मॉर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोनाथन बैयरस्टो, जेक बॉल, जोस बटलर, टॉम कर्रेन, एलेक्स हेल्स, लियाम प्लंकेट, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, डेविड विली, मार्क वुड