IPL 2025: भुवनेश्वर कुमार CSK के खिलाफ खेल पाएंगे या नहीं, दिनेश कार्तिक ने दी बड़ी अपडेट
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शुक्रवार (28 मार्च) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के लिए अच्छी खबर आई है।
टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इस मुकाबले के लिए फिट हो गए हैं।…
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शुक्रवार (28 मार्च) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के लिए अच्छी खबर आई है।
टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इस मुकाबले के लिए फिट हो गए हैं। आरसीबी के मेंटर दिनेश कार्तिक ने इसकी पुष्टि की। बता दें कि चोटिल होने के चलते भुवनेश्वर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हुए टीम के पहले मुकाबले में नहीं खेल पाए थे।
कार्तिक ने कहा, भुवनेश्वर पूरी तरह से फिट हैं "जहां तक मुझे पता है, कोई समस्या नहीं है।"
गौरतलब है कि आरसीबी औऱ चेन्नई दोनों ने ही सीजन का अपना पहला मैच जीता था। आरसीबी ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया था औऱ चेन्नई ने मुंबई इंडियंस की टीम को। दोनों टीमों के बीच कुल 33 मैच खेले गए हैं, जिसमें चेन्नई ने 21 औऱ आरसीबी ने 11 जीते हैं और एक बिना परिणा के खत्म हुआ है।