15 जून,(CRICKETNMORE)। शैनन गेब्रियल औऱ केमार रोच की कहर बरपाती गेंदबाजी की बदौलत सैंट लुसिया में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में वेस्टइंडीज ने श्रीलंक को 253 रनों पर ढेर कर दिया। इसके जवाब में पहले दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने बिना कोई विकेट खोए 2 रन बनाए और क्रीज पर क्रैग ब्राथवेट और डेवन स्मिथ क्रीज पर मौजूद हैं।।
देखें दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम की शुरुआत बहुत खराब रही और उसके तीन विकेट सिर्फ 59 रन पर गिर गए। इसके बाद कप्तान दिनेश चांदीमल ने कुशल मेंडिस के साथ मिलकर श्रीलंका की पारी को संभाला। चांदीमल ने 186 गेंदों में 10 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 119 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत टीम संघर्ष लायक स्कोर तक पहुंच सकी। उनके अलावा मेंडिस ने 45 रन की पारी खेली।
वेस्टइंडीज के लिए गेब्रियल ने 59 गेंदों में 5 विकेट , वहीं रोच ने 49 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। वहीं कप्तान जेसन होल्डर के खाते में भी एक विकेट आया।